कृषि मंत्री ने ध्वजारोहण कर गिनाई जिला और राज्य की उपलब्धियां

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जश्ने-आज़ादी का उत्सव पूरे गिरिडीह जिले में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया।
जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को डीसी-एसपी के साथ सलामी दी। ध्वजारोहण के पूर्व उन्होंने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने जिलेवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का विकास और हर व्यक्ति का कल्याण व उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। गरीबों और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले। हेमंत सरकार के इस कार्यकाल को सभी लोगों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने जिला और राज्य की उपलब्धियां भी गिनाई। मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया। मंत्री पत्रलेख के साथ जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और डीसी व एसपी ने बेंगाबाद के सीएसपी संचालक को बेहतर प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोविड संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में प्रयास जारी रखने को लेकर स्वास्थ विभाग को भी सम्मानित किया गया। समारोह में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एसडीएम विशालदीप खालको, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीईओ नीलम आइलीन टोप्पो, डीएसई विनय कुमार समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए। संचालन डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *