कृषि उत्पाद विक्रेता देंगे सांकेतिक धरना
डीजेन्यूज गिरिडीह : झारखंड सरकार द्वारा विगत 25 मार्च को विधानसभा में पारित संशोधित कृषि विपणन शुल्क के विरोध में समस्त झारखंड में सभी प्रकार के कृषि उत्पाद विक्रेताओं द्वारा सघन शांतिप्रिय विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें काला बिल्ला, पोस्टमार्टम अभियान, पोस्टर अभियान आदि शामिल है।
इसी कड़ी में बुधवार को प्रातः 10 बजे सभी प्रकार के कृषि उत्पाद विक्रेताओं द्वारा तिरंगा चैक पर पास सांकेतिक धरना दिया जायेगा। उसके बाद 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री को प्रस्तुत कृषि टैक्स के विरोध में स्मार पत्र समर्पित भी किया जायेगा।