धनबाद के आपणो घर में भव्य समारोह के बीच अग्रसेनजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

0
IMG-20231015-WA0018

धनबाद के आपणो घर में भव्य समारोह के बीच अग्रसेनजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

डीजे न्यूज, धनबाद : आपणो घर परिसर में रविवार को महाराजा अग्रसेन भगवान की प्रतिमा का लोकार्पण आपणो घर के संस्थापक एवं समाजसेवी जयप्रकाश देवरलिया ने समारोहपूर्वक किया । इस मौके पर भगवान अग्रसेन की जयंती भी मनाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री देवरालिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैदिक समाज के प्रवर्तक, महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे। उनके वंशज आज भी विश्व के विभिन्न भागों में सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने समाज के लोगों से महाराज अग्रसेन की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नारी सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन केवल मारवाड़ी समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के पुरोधा एवं कल्याणकारी भावना के प्रेरक थे। कार्यक्रम का संचालन रतन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आपणो घर के निदेशक प्रदीप देवरालिया, राजू खेतान, भगवती प्रसाद अग्रवाल, बबलू डोकानिया, अनूप साह, किशोर साह, सीताराम खेतान, आरके सिंह, देवेंद्र पिलानिया, अनीश राय, श्रवण बंसल, अनूप डालमिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, बुलबुल केजरीवाल, विजय पिलानिया, गोविंद अग्रवाल, मनोज भालोटिया, आनंद डालमिया, मोतीलाल बंसल, इंद्र चंद्र अग्रवाल, संदीप सांवरिया, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *