अग्रसेन सेवा संघ एवं अग्रवाल समाज सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाएगा अग्रसेन जी महाराज जयंती

0
IMG-20220925-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रसेन सेवा संघ एवं अग्रवाल समाज सोमवार को अग्रसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाएगा। अग्रवाल समाज नगर भवन में समारोह मनाएगा। इस मौके पर वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
इधर अग्रसेन सेवा संघ सोमवार को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी ढोल नगाड़ों के साथ श्री श्याम सेवा समिति से तिरंगा चौक होते हुए श्री अग्रसेन चौक पहुंचेगा। वहां अभिषेक प्रसाद आरती के पश्चात गांधी चौक होते हुए श्री श्याम सेवा समिति पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 9.30 बजे श्री अग्रसेन जी महाराज की पूजा, बुंदिया व फल की सवामानी का भोग हवन अल्पाहार करने के बाद 12.30 बजे ब्राह्मण भोजन होगा। दोपहर दो बजे श्री अग्रसेन चौक पर अन्नपूर्णा प्रसाद का वितरण,करने के बाद शाम 6 बजे श्री अग्रसेन जी महाराज को छप्पन भोग व आरती होने के पश्चात सभी आगंतुकों का तिलक अंगवस्त्र के साथ प्रवेश कूपन दिया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व 15 अनमोल रत्न को एक एक चांदी का सिक्का अग्रसेन उपहार स्वरूप लक्की ड्रा के माध्यम से दिया जायेगा। इसी दरम्यान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जो सभी राजस्थानी संगीत पर आधारित होगा। इस मौके पर समाज के विभूतियों को श्री अग्रसेन सेवा संघ परिवार अंगवस्र देकर सम्मानित किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से सभी आगंतुकों को सपरिवार लजीज व्यंजन श्री अग्रसेन रसोई के रूप में दिया जाएगा। यह जानकारी विवेश जालान ने दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *