अग्रवाल समाज ने जवानों के बीच बांटी खुशियां

0
IMG-20231022-WA0010

अग्रवाल समाज ने जवानों के बीच बांटी खुशियां

दुर्गोत्सव में ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच जूस, पानी का बोतल, बिस्किट और मिठाई का किया वितरण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह ने दुर्गा पूजा को लेकर कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों के साथ पूजा की खुशियां बांटी। पूजा ड्यूटी व यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस जवानों को मिठाई, जूस, बिस्किट एवं पानी की बोतल वितरण कर उनके हार्ड ड्यूटी की सराहना कर उनका हौसला आफजाही किया।

अग्रवाल समाज गिरिडीह के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जवान अपने परिवार से दूर रहकर शहर वासियों को हर त्योहारों में सुरक्षा प्रदान करते हैं। ऐसे में उन्हें पारिवारिक माहौल देना जरूरी है। आज इन जवानों के साथ त्योहार की खुशियां बांटने की एक छोटी सी पहल की गई। इस मौके पर समाज के सचिव प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिपिन अग्रवाल, सहसचिव राजेश अग्रवाल, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सुधीर अग्रवाल एवं सदस्य सौरभ अग्रवाल भी उपस्थित थे जिन्होंने इस कार्य में अपना हाथ बटाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *