डिजिटल ब्लड बैंक खोलेगा अग्रवाल समाज
डिजिटल ब्लड बैंक खोलेगा अग्रवाल समाज
रक्तदान के लिए इच्छुक लोग करें संपर्क : अरविंद कुमार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरिडीह अग्रवाल समाज अपने समाज के जरूरतमंद लोगों को किसी भी आपदा के समय रक्त उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल ब्लड बैंक का गठन कर रहा है। इच्छुक युवक-युवतियां व 55 वर्ष के नीचे के महिला-पुरुष रक्तदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
अरविंद कुमार ने बताया कि
सूचीबद्ध रक्तवीरों को जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक आकर रक्तदान करना होगा। इस पहल से अपने समाज के लोगों को खून की जरूरत के वक्त कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। रक्तदान 18 साल से 55 साल तक के ऐसे कोई भी लोग कर सकते हैं, जिनका हीमोग्लोबिन 12 से अधिक हो। डिजिटल ब्लड बैंक जिलास्तरीय होगा। इसलिए इस अभियान में जिले भर के समाज के रक्तदाताओं को जोड़ना है। रक्तदान के इच्छुक लोग अपना नाम ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर और पता के साथ भेज दें।
नाम इस तरह भेजना है।
अरविंद कुमार : ब्लड ग्रुप B +
मोबाइल नंबर- 7004729951, गिरिडीह।