नंढानाथ महादेव मंदिर से पदयात्रा कर कटनिया शिव मंदिर में चढ़ाया जल
नंढानाथ महादेव मंदिर से पदयात्रा कर कटनिया शिव मंदिर में चढ़ाया जल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के कटनिया पंचायत अंतर्गत कटनिया ओझाडीह गांव के विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंगलवार को बाबा नंढानाथ महादेव मंदिर बराकर में पूजा अर्चना की। वहां से जल भरकर पैदल रवाना हुए। फिर कटनिया शिव मंदिर और ओझाडीह शिव मंदिर में जल चढ़ाया। यह कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक रहा। इसकी शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने किया। इसमें बड़ी संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुई। गाजा बाजा के साथ पदयात्रा करते हुए सभी कटनिया शिव मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, सिंगारी पूजा होने के बाद जनहित मोर्चा के संस्थापक माना पाठक के द्वारा महाप्रसाद के रूप में खीर वितरण किया गया। सभी श्रद्धालुओं में हार्दिक उत्साह था कि हम लोगों ने एक इतिहास रचा। आज के बाद हर सावन में हम लोग बाबा बैजनाथ धाम की तरह बराकर से जल लेकर आएंगे और जल चढ़ाएंगे । टुंडी कोलहर के पास बजरंग दल के संयोजक रविंद्र मंडल के द्वारा सभी को शरबत पानी पिलाया गया ।
मौके पर महिला ग्रुप से
राखी कुमारी, बीना कुमारी, मीना कुमारी, सीमा, रूबी, सुदीक्षा कुमारी, राजश्री, राखी सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद राय, राहुल सिंह, विजय सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, विशाल सिंह, करण सिंह, दीपक सिंह, निखिल राय, रितेश राय, नीरज सिंह, मिथिलेश राय, नित्यानंद सिंह, मिथिलेश सिंह, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे।