वार्ता के बाद नगरीकला के ग्रामीणों ने किया आंदोलन स्थगित
वार्ता के बाद नगरीकला के ग्रामीणों ने किया आंदोलन स्थगित
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : नगरीकला के ग्रामीणों द्वारा पानी, बिजली सहित मूलभूत समस्याओं के निदान की मांग को लेकर किया जाने वाला आंदोलन की घोषणा के बाद सोमवार को बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के एपीएम चंदन श्रीवास्तव गांव पंहुचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को एक माह के अंदर धरातल पर लाने का लिखित आश्वासन दिया। इस दौरान विवाह भवन के निर्माण हेतु जगह चिन्हित किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। बता दें कि ग्रामीणों ने सिजुआ व कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को तालाबंदी करने की घोषणा किया था। नगरीकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा कि बीसीसीएल अधिकारी ने एक माह का समय लिया है। निर्धारित समय तक मांगें पूरी नहीं होने पर पुनः आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। एपीएम चंदन ने बताया कि ग्रामीणों की सभी मांगे जायज हैं। समयानुसार सभी मांगों पर पहल किया जाएगा। मौके पर दिनेश रजक, बबलू रवानी, नरेश रवानी, परशुराम रवानी, निवास कुम्हार आदि शामिल थे।