मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पत्रकार के आश्रित को मिली नौकरी
डीजे न्यूज, चतरा :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के दिशा निर्देश में चतरा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को सरकारी नौकरी से आच्छादित कर दिया गया। वर्ष 2018 से ही दिवंगत पत्रकार के हत्यारों को सजा, आश्रितों को मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर पत्रकार आंदोलनरत थे। हत्या के बाद से दिवंगत पत्रकार के तीन बच्चों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आश्रित को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा हुई। मालूम हो कि चतरा स्थित पत्थलगड़ा निवासी पत्रकार की हत्या उग्रवादियों द्वारा पांच वर्ष पूर्व कर दी गई थी।