जोगता के बाद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में गोफ बनने से हड़कंप
जोगता के बाद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में गोफ बनने से हड़कंप
जामा मस्जिद की चारदीवारी के अंदर की घटना
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी के अग्नि व भू धंसान प्रभावित जोगता 11 नंबर में सोमवार देर रात हुई भू धंसान व गोफ की घटना से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि गुरुवार अहले सुबह तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती स्थित जामा मस्जिद परिसर में तेज आवाज के साथ बड़े भू भाग में गोफ बन गया।
हालांकि घटना में जानमाल की क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन बार बार होने वाली इस तरह की घटना से लोग सशंकित हैं। वर्ष 2021 में पहली दिसंबर को जामा मस्जिद का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया था। बीते वर्ष 25 दिसंबर को संवेदक वाजिद के गैराज में गोफ बनी थी, जिसमें बाइक व बिजली उपकरण जमींदोज हो गया था। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पुनर्वास की दिशा में अब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार रात हुई बारिश में लोग अपने अपने घरों में सोए हुए थे। अहले सुबह जोरदार आवाज से लोगों की नींद खुल ग ई। किसी अनहोनी की आशंका से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मस्जिद परिसर में गोफ देख लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह होने पर लोगों ने घटना की जानकारी प्रबंधन को दी। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, लेकिन पुनर्वास की दिशा में बीसीसीएल ने कोई कदम नहीं उठाया है। बता दें कि सोमवार देर रात जोगता 11 नंबर में भू धंसान की घटना हुई थी। घटना में श्यामबहादुर भुइयां व उनके दो बच्चे गोफ में समा ग ए थे। मोहल्ले वालों ने अदम्य साहस का परिचय देकर तीनों को सही सलामत बाहर निकाला था।