हरियाणा के बाद झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार : ज्ञान रंजन

0
IMG-20241008-WA0050

हरियाणा में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने टुंडी में निकाला जुलूस

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी में टुंडी प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम लगभग 6 बजे टुंडी लाला टोला के समीप मंडल अध्यक्ष तिलक मंडल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला। जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि आज एक बार पुनः साबित हो गया है कि नरेंद्र मोदी देश के एकमात्र लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में हम लोगों ने अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक जीत दर्ज की है। इसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी हम भाजपा की सरकार बनायेंगे। जुलूस में प्रमुख रूप से नागेश्वर पंडित, दशरथ ठाकुर, फेनी लाल यादव ,नकुल सिंह, प्रदीप रवानी, गेंदालाल सिंह, दिवाकर शरणवार, रमाशंकर पांडे , रूपलाल मुर्मू, ललन राय, अरुण ठाकुर, जसवंत रजवार, कैलाश सिंह, ज्योतिष अंबष्टा आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *