डीसी के निर्देश के बाद अवैध बालू खनन रोकने एक्शन में आई पुलिस, बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में अवैध रूप से बालू खनन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पचंबा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा पीरटाड़ में पुलिस ने गश्त के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही अवैध बालू खनन में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।