प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने वापस लिया बंद की घोषणा

0
IMG-20231101-WA0027

प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने वापस लिया बंद की घोषणा

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, सुरक्षित माहौल प्रदान करने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा को वापस ले लिया। बंदी के मुद्दे पर बुधवार को डीसी वरुण रंजन तथा एस एसपी संजीव कुमार ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर उक्त भरोसा दिया। उपायुक्त ने कहा कि व्यवसायी जिला प्रशासन एवं पुलिस पर भरोसा रखें। पुलिस विभिन्न कांड का उदभेदन कर अपराधियों को सजा दिलाती है, जबकि अपराधी अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए अपराध करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संसाधनों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के प्रमुख स्थलों पर विशेष फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस जिले के सभी नागरिकों का मित्र है और उनकी पीड़ा में उनके साथ है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और शहर में मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। पुलिस को वायरलेस, वॉकी-टॉकी व अन्य संसाधनों से लैस किया जाएगा। प्रमुख मार्केट व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त किया जाएगा।एसएसपी ने कहा कि किसी अनजान नंबर से वॉट्सएप के माध्यम से धमकी मिलने पर उस नंबर को ब्लॉक कर वॉट्सएप को रिपोर्ट करें। पुलिस को भी सूचना दें। सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, चेतन गोयनका, राजीव शर्मा, प्रमोद गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, अजय नारायण लाल, राजेश गुप्ता, कमलेश त्रिवेदी, प्रेम गंगेसरिया, संदीप मुखर्जी,  लोकेश अग्रवाल, ललित जगनानी, ललित अग्रवाल आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *