अधिक से अधिक शहरों और गांवों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की वकालत

0
IMG-20230924-WA0001

बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में सौर ऊर्जा आच्छादित ग्राम विषय पर कार्यशाला

डीजे न्यूज, धनबाद :

बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद (प्रारंभिक खंड) में शनिवार को सौर ऊर्जा आच्छादित ग्राम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में “Project based learning on solar village topic”विषय पर आधारित प्रोजेक्ट कार्य, पेंटिंग व स्लोगन लेखन कार्य के माध्यम से ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत यथा सौर ऊर्जा की भारत वर्ष में अपार संभावनाको देखते हुए अधिक से अधिक ग्रामों व शहरों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने पर ध्यान आकृष्ट कराने का सार्थक और सफल प्रयास किया गया। विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अनविकरणीय संसाधन की सीमित मात्रा में उपलब्धता को देखते हुए हमें नवीकरणीय संसाधन के रूप में उपलब्ध सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि नवीकरणीय ऊर्जा टेक्नोलाजीन केवल ऊर्जा प्रदान करती है बल्कि स्वच्छ पर्यावरण और अपेक्षाकृत कम शोरगुल युक्त ऊर्जा स्रोत भी प्रदान करती है। इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में कार्य करके सीखने की क्षमता का विकास उनके विषय की अधिगम संप्राप्ति में कारगर साबित होगा। कार्यशाला का आयोजन धृत्री ठाकुर एवं विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षणमें संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में बच्चों का उत्साह जबरदस्त था। जानने कीउत्कंठा उन्हें कार्य करने को विवश कर रही थी। कार्यशाला में विद्यालय कीआरती कुमारी, सुप्रीतिकुमारी, आनंदी कुमारी, ईशा कुमारी, बेबी कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, सीमा मंडल, सोना कुमारी, संजना कुमारी, इशिता सिंह, अमन कुमार साव, अमन कुमार, शुभम कुमार, सूरज कुमार, रासु कुमार, अभिजीत कुमार, हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, धृति चंद्र मिश्रा, लक्की कुमारी, गुडिया कुमारी समेत कई छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता,संजय कुमार, रेणु कुमारी,पूनम कुमारी शर्मा, अनुपम सुप्रिया रश्मि, सुमित्रा देवी, इंदु , नागेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार सिन्हा, एनावेल सुषमा कंडुलना, अरविंद कुमार, रत्नेश कुमार, असरफी लाल, सरोज, मनोज कुमार, छोटी कुमारी एवं रिंपा दत्ता की महती भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *