न्यायिक शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने लगाया काला बिल्ला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : न्यायिक शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर राज्य सरकार का विरोध किया।अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता क्लर्क ने भी काला बिल्ला लगाया।राज्य सरकार ने सभी प्रकार के न्यायिक शुल्क में चार गुणा से लेकर दस गुणा तक कि वृद्धि की है।न्यायिक शुल्क में वृद्धि के खिलाफ अधिवक्ताओं में उबाल है।झारखंड जैसे गरीब राज्य में इसका बोझ जनता पर पड़ेगा।शुक्रवार सुबह से ही अधिवक्ता क्लर्क एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने सदस्यों के साथ अधिवक्ताओं को काला बिल्ला लगाया।अधिवक्ता न्यायालय में भी काला बिल्ला लगाकर ही न्यायिक कार्य किए।अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से बढ़े न्यायिक शुल्क वापस लेने की मांग की।जिला अधिवक्ता संघ ने इसे लेकर राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी है। चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार के इस नीतियों का विरोध किया जाएगा।