कोलकाता में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से भड़के गिरिडीह के अधिवक्ता

0
IMG-20240819-WA0083

कोलकाता में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से भड़के गिरिडीह के अधिवक्ता 

हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर किया विरोध मार्च, महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोलकाता में महिला डाक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में गिरिडीह के अधिवक्ता सोमवार को सड़क पर उतर गए। दुष्कर्मी हत्यारोंं को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शहर में विरोध मार्च किया। इसका नेतृत्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय कर रहे थे। आक्रोशित अधिवक्ता हाथों में तख्तियां लेकर दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।अधिवक्ताओं का विरोध मार्च जिला अधिवक्ता संघ भवन से निकला। विरोध मार्च में शामिल अधिवक्ता जेपी चौक होते हुए काली बाड़ी होकर मकतपुर होते हुए वापस संघ भवन पहुंचे।अधिवक्ताओं ने आधे दिन न्यायिक कार्य भी नहीं किए।इसकी सूचना जिला अधिवक्ता संघ ने पूर्व में ही न्यायालय प्रशासन को दिया था।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दुर्गा पांडेय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, महासचिव चुन्नुकान्त, दशरथ प्रसाद, सुभोनिल सामंता, गोपाल रजक, उर्मिला शर्मा, मीता कुमारी, सूरज नयन, बिपिन यादव, पवन कुमार, शेर अली, चंदन कुमार सिन्हा, अरिंदम बोस समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *