होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का अधिवक्ता संघ ने किया विरोध
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
होल्डिंग टेक्स बढ़ाए जाने का जिला अधिवक्ता संघ के विरोध किया है।नगर निगम के इस निर्णय का संघ ने विरोध करने के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।संघ के महासचिव चुन्नुकांत,उपाध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कोर्ट परिसर में इसे लेकर बैठक की।दोनों ने राज्य सरकार के नगर निगम में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी विरोध करते हुए आलोचना की है। साथ ही आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करते हुए एक कमेटी का गठन किया है।उन्होंने बताया कि नगर निगम में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी की गई है जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां होगी लोगों को अब अपने जमीन पर कई गुना ज्यादा टैक्स निगम को देनी पड़ेगी जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलें बढ़ सकती है। इसी क्रम में मंगलवार को संघ की एक बैठक बुलाई गई है जिसमें रणनीति तैयार करते हुए एक मेमोरेंडम बढ़ोतरी किए गए होल्डिंग टैक्स को कम करने के लिए नगर निगम के उपमहापौर और उप नगर आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा अगर फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो अधिवक्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। वही मौके पर अधिवक्ता बब्बन खान ,साजिद महमूद, अमित सहाय ,अरविंद सिन्हा, अभय सिन्हा ,दिनेश शर्मा, कर्नल रंजीत ,संदीप गुप्ता ,इजहार आलम साहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।