आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू रद

0
IMG-20240630-WA0016

आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू रद 

डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्वी रेलवे के रांची मंडल में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।

==रद ट्रेनें –

= 21 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 08641/ 08642 आद्रा- बरकाकाना- आद्रा मेमू पैसेंजर।

=21 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 08151/ 08152 टाटा- बरकाकाना- टाटा मेमू पैसेंजर।

==मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें- 20 जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी- पुरुलिया- टाटा के रास्ते चलायी जाएगी। 19 जुलाई को जम्मू तवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिलवे- रांची के रास्ते चलायी जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *