किशोरियों को मिला समृद्धि योजना का लाभ व लाभुकों को जॉब व राशन कार्ड

0
IMG-20221014-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से सरकार वैसे स्थानों पर पहुंच रही है, जहां के लोग सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सक्रिय प्रयासों से जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन का उद्देश्य है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। जिससे कि समाज के साथ-साथ जिले व समस्त राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके। सभी के सराहनीय प्रयासों से इस कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शिविर में पहुंच रहे लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले की वंचित लाभुकों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार व प्रशासन का उद्देश्य सार्थक हो रहा है। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि वो स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो कर समाज में एक सशक्त व आत्मनिर्भर महिला के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से फूलो झानों आशीर्वाद योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को बिना ब्याज के ₹10000 की राशि उपलब्ध कराई जा रही है ताकि महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होकर खुद की व्यवसाय से जुड़े सके और समाज में अपनी पहचान स्थापित कर सकें।

योजनाओं का लाभ पाकर सरकार का आभार जता रहे ग्रामीण

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, लाभुकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य लाभुकों के बीच कंबल वितरण तथा अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में आने वाले सभी लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी लाभुकों ने ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ मिलने पर सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

लोगों की शिकायतों का किया गया निष्पादन

जिले के सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे तथा कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण सम्बन्धित प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड स्तर पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *