सेतु शिक्षा के माध्यम से किशोरियां एवं युवतियां होगी शिक्षित : डीएसडब्ल्यूओ

0
dhanbad karyakaram

डीजेन्यूज डेस्क: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार के झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत धनबाद जिला में कुल 3849 ड्रॉप आउट युवतियों को स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड द्वारा सेतु शिक्षा के माध्यम से शिक्षित बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इस संदर्भ में सोमवार को बलियापुर प्रखण्ड के पंचायत भवन में पश्चिमी अध्ययन केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवम अध्ययन सामग्री वितरण किया गया।

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सशक्त किशोरी समृद्ध समाज की हम तभी कल्पना कर सकते हैं जब हम हर घर में शिक्षा का दीप जलाने में शत प्रतिशत योगदान देंगे। अध्ययन केंद्र पर तीन महीने का सेतु शिक्षा के माध्यम से किशोरियों एवं युवक्तियो में शिक्षा के प्रति रुचि लाना है उसके बाद उनका आकलन कर सभी को एनआईओएस के माध्यम से 8वी या 10वी तक की शिक्षा के लिए जोड़ा जाएगा।

जहां लाभार्थी को अध्ययन केंद्र पर आने जाने का किराया, छात्रवृत्ति के रूप में दस हजार रुपए, कॉपी, किताब, कलम आदि की व्यवस्था झारखंड सरकार के द्वारा किया गया है।

तेजस्विनी परियोजना के सभी प्रखण्ड के 1146 तेजस्विनी क्लब से चयनित 3849 किशोरी एवं युवतियों को कुल 64 अध्ययन केंद्र से तेजस्विनी परियोजना के शिक्षा सेवा से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई से जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के प्रजेक्ट मेनेजर नुपूर मेढा, सुधीर कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश महतो, हुमना पीपल टू पीपल इंडिया के दीपायन, रत्तीराम मीना, अनिता विस्ट, प्रमोद महतो, एजाज अहमद, सभी क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, युवा प्रेरक आदि के साथ सभी चयनित किशोरियां एवं युवतियां उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *