छठ पूजा को ले प्रशासनिक तैयारी शुरू

0
IMG-20231104-WA0012

छठ पूजा को ले प्रशासनिक तैयारी शुरू

घाटों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती समेत सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का निर्देश 

डीजे न्यूज,धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की। इस दौरान समिति से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने छठ घाटों से संबंधित परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया।  उपायुक्त ने नगर आयुक्त से छठ पूजा की तैयारी को लेकर जानकारियां ली। नगर आयुक्त ने बताया कि छठ घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है। छठ घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड की मरम्मती, तालाबों एवं नदियों की साफ सफाई, जलकुंभी की सफाई, छठ घाट की समतलीकरण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती आदि पर कार्य किया जा रहा है जो की त्योहार से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने सभी छठ पूजा समितियां से सीसीटीवी लगाने, महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनवाने, पटाखों के लिए अलग स्थान चिन्हित करने, स्थानीय गोताखोरों को घाट पर रखने एवं वॉलिंटियर एक्टिव रखने की अपील की। उपायुक्त ने घाटों की समूचित तरीके से साफ सफाई, खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की तत्काल मरम्मती, फल मंडी एवं पूजा सामग्रियों का बाजार वाले जगह की विशेष तौर पर साफ सफाई, डेंजर जोन वाले तालाबों में बैरिकेटिंग करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। ब्लीचिंग और चुना पाउडर छिड़काव कराने को निर्देशित किया। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार समेत सहायक नगर आयुक्त एवं छठ पूजा समितियां के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *