प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

0
IMG-20241116-WA0202

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

लोगों से की वोट देने की अपील 

डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन कर रहे थे। फ्लैग मार्च धनसार चौक से जोड़ापोखर तक किया गया। अधिकारियों ने  20 नवंबर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील लोगों से की। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दिन तक इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च जारी रहेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था का उल्लंघन या किसी भी मतदाता के साथ गलत व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। एसएसपी ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की 102 कंपनी  उपलब्ध कराई है। झरिया विधानसभा क्षेत्र में बीएसएफ की 15 कंपनी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है। चुनाव में धन – बल का प्रयोग करने वाले या मतदाताओं को भयभीत करने वाले से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। फ्लैग मार्च के दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के अलावा संबंधित थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *