प्रशासन ने लिया भू धंसान का जायजा

0
IMG_20220422_070802

डीजे न्यूज, धनबाद :
एगारकुंड अंचल के डुमरकुण्डा पंचायत अंतर्गत डुंमरीजोर क्षेत्र के बीसीसीएल माइनिंग क्षेत्र में भू-धंसान की घटना की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय प्रशासन, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चिरकुंडा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर जांच की गई।
प्रशासन द्वारा सीएमडी बीसीसीएल व बीसीसीएल सीवी एरिया जीएम से समन्वय कर बीसीसीएल की माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी जांच कार्य में लगाया गया। उक्त क्षेत्र बीसीसीएल की सीवी एरिया अंतर्गत लीज माइनिंग क्षेत्र है। जहां लगभग 50 – 60 फीट कच्ची सड़क एवं सड़क के आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान की घटना घटित हुई है।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय लोगों से पूछताछ व स्थानीय मीडिया कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई व पूरे धंसान क्षेत्र का सर्वे तथा जांच किया जा रहा है।
अभी तक संबंधित क्षेत्र में लोगों के फंसे होने या दुर्घटना अथवा हताहत होने का कोई संकेत प्राप्त नहीं हो रहा है।

इस संदर्भ में बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम को निर्देश दिया गया है कि माइनिंग सेफ्टी संबंध एसओपी का अनुपालन करते हुए संपूर्ण क्षेत्र की सघन जांच करें व सुनिश्चित करें कि उक्त धंसान की घटना में कोई व्यक्ति फंसा हुआ या घायल नहीं है।

पूर्व में भी उपायुक्त द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में बीसीसीएल तथा सीआईएसएफ को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है कि खनन क्षेत्र में असुरक्षित रूप से बाहरी अनाधिकृत व्यक्तियों / मजदूरों का प्रवेश न हो। यह सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें।

बलपूर्वक यदि ऐसा प्रयास किसी के द्वारा किया जाता है तो संबंधित मामलों में कोल कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी / सीआईएसएफ अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज कराएं। पुलिस को भी ऐसे मामलों में मजदूरों को असुरक्षित रूप से अवैध खनन में लगाने वाले लोगों को जांच के दौरान चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश पूर्व में ही दिए गए हैं।

अभी तक घटनास्थल से किसी व्यक्ति के धंसान में फंसे होने या घायल / मृत होने का कोई साक्ष्य / संकेत नहीं मिले हैं। प्रशासन द्वारा बीसीसीएल के साथ आगे जांच की कार्रवाई की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *