जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कल, प्रशासन तैयार

0
IMG_20220614_192623

डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख व उप प्रमुख तथा उप मुखिया के अप्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बैठक कर सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने प्रपत्र 24 में सभी को अप्रत्यक्ष निर्वाचन की सूचना, तिथि, समय व स्थान का उल्लेख करते हुए देने, मतदान करने के लिए आने वाले निर्वाचित प्रत्याशी को फॉर्म 22 की मूल प्रति लेकर आने और इसका सत्यापन करने तथा शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
निर्वाचन के दौरान किसी 2 प्रत्याशियों को समान संख्या में वोट मिलने पर क्या कदम उठाने हैं, इस पर भी दिशा निर्देश दिए गए।
जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष निर्वाचन 15 जून को समाहरणालय के सभाकक्ष में होगा।
प्रमुख एवं उप प्रमुख का निर्वाचन 15 जून से संबंधित प्रखंड के प्रखंड सभाकक्ष में होगा। 15 जून को तोपचांची, 16 जून टुंडी, 17 जून पूर्वी टुंडी, 18 जून निरसा, 20 जून गोविंदपुर, 21 जून बाघमारा, 22 जून धनबाद, 23 जून बलियापुर, 24 जून कलियासोल एवं 25 जून को एगारकुंड में निर्वाचन होगा।
उप मुखिया का अप्रत्यक्ष निर्वाचन संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवालय में होगा।
तोपचांची में 15 जून को पावापुर, कोरकोट्टा, गुणघुसा तथा चैता, 16 जून हरिहरपुर, विशनपुर, खरियो व रामाकुंडा, 17 जून को जीतपुर, गोमो दक्षिण, गेन्दनवाडीह, श्रीरामपुर, 18 जून को खेशमी, लेदाटांड, लोकबाद, 20 जून को भुईयांचितरो, दुमदुमी, नेरो, ब्राह्मणडीह, 21 जून को तोपचांची, चितरपुर, ढांगी, सिंहदाहा, 22 जून मदैयडीह, तांतरी, मतारी, प्रधानखंता।
टुंडी में उप मुखिया के लिए 15 जून को जीतपुर, मनियाडीह, रतनपुर, लुकैया, 16 जून मछियारा, फतेहपुर, बेगनरिया, राजाभीठा, 17 जून जाताखूंटी, पूरनाडीह, कदैया, कटनिया, 18 जून वोलहर, टुंडी, बरवाटांड, कमारडीह तथा 20 जून को लछुरायडीह में निर्वाचन होगा।
पूर्वी टुंडी में 15 जून को चुरूरिया, उकमा, रघुनाथपुर, रूपन, 16 को मैरानवाटांड, मोहलीडीह, रामपुर, लटानी तथा 17 जून को पांड्राबेजरा में निर्वाचन होगा।
निरसा में 15 जून को बेनागड़िया (नि), सिजुआ, पालरपुर, पांड्रा पूरब, 16 जून को रंगामाटी, घाघरा, पांड्रा पश्चिम, भमाल, 17 जून को सोनबाद, रामकनाली, पीठाकियारी, निरसा उत्तर, 18 जून को बेलकुपा, हडियाजाम, निरसा मध्य, निरसा दक्षिण, 20 जून को देवीयाना, बैजना, श्यामपुर, शासनबेड़िया, 21 को बिरसिंहपुर, माडमा, 22 जून को मदनपुर, मदनडीह।
गोविंदपुर में 15 जून को तिलैया, मरीचो, महुबनी 1, बरियो, 16 को बिराजपुर, आसनबनी 1, बड़ानवाटांड, 17 को कुलबेडा, खरनी, गोडतोपा, बागसुमा, 18 को उदयपुर, बड़ा पिछड़ी, रतनपुर, करमाटांड़, 20 को दामकाडाबरवा, जयनगर, पथुरिया, मटियाला, 21 को पंडूकी, नगरकियारी, जंगलपुर, देवली, 22 को जमडीहा, कंचनपुर, महुबनी 2, मोरंगा, 23 को भितिया, जियलगढ़ा, तिलाबनी, मुर्गाबनी, 24 को अमरपुर, गोविंदपुर पश्चिम, सहराज, कालाडाबर, 25 को आसनबनी 2, बरवा पुर्व, परासी।
बाघमारा में 15 जून को रघुनाथपुर, फाटामहल, दरिदा, निचीतपुर 2, तेतुलिया 1, मालकेरा दक्षिण, 16 को धावाचिता, महेशपुर 1, खानूडीह, माटीगढा, मालकेरा उत्तर, कुमारजोरी, 17 को दलुडीह, राजगंज, भीमकनाली, हरिणा, कंचनपुर, कपुरिया, 18 को बागदाह, गोविंदाडीह, लुतीपहाड़ी, नदखुरकी, धर्माबांध, खरखरी, 20 को रगुनी, बौआकला दक्षिण, डुमरा दक्षिण, डुमरा उत्तर, बांसजोडा, लोहपट्टी, 21 को बौआकला उत्तर, मोहलीडीह, मुराईडीह, बहियारडीह, तेलमच्चो, कांड्रा, 22 को नगरीकला दक्षिण, नगरीकला उत्तर, बरोरा, मांद्रा, तारगा, पदुगोड़ा, 23 को छोटानगरी, झिंझिंपहाड़ी, केसरगढ़, मधुबन, पाथरगडिया, हाथुडीह, 24 को जमुआटांड, निचितपुर एक, फुलारीटांड, महेशपुर 2, तेतुलिया 2, महुदा, 25 को जमुआ, बेहराकुदर, बागडा, टुंडू, सिनीडीह, छत्रुटांड, सिंगडा।
धनबाद में 15 जून को नावाडीह, दामोदरपुर, अरलगडिया, गोपीनाथडीह, 16 जून को धोखरा, पांडरकनाली, समशिखरा, दुबराजडीह, 17 जून को बरडुभी, पेटिया।
बलियापुर में 15 जून को करमाटांड, जगदीश, परसबनिया, छाताटांड, 16 जून प्रधानखंता, पलानी, बड़ादहा, भिखराजपुर, 17 जून आमटाल, चांदकुईयां, सिंदूरपुर, बलियापुर पश्चिम, 18 जून अलकडीहा, मुकुंदा, बलियापुर पूरब, दोलाबड, 20 जून आमझर, कुसमाटांड़, दुधिया, बाघमारा, 21 सुरूंगा, विरसिंहपुर, धड़बड़।

कलियासोल में 15 जून बड़ाआमबोना, जामकुदर, धोबाड़ी, उरमा, 16 एलाकेंद्र, सालुकचपड़ा, पाथरकुंआ, भुरकुंडाबाडी, 17 आंकद्वारा, सुसुनलिया, लेदाहरिया, बेनागड़िया (चि), 18 आसनलिया, पिंड्राहॉट, जामदेही, पतलाबाड़ी, 20 जून कालियासोल, डुमरिया, बांदा पश्चिम, बांदा पूरब।
वही उप प्रमुख निर्वाचन के लिए *एगारकुंड* में 15 जून को गोपालपुर, कालीमाटी, शिवलीबाड़ी दक्षिण, एगारकुंड दक्षिण, 16 जून कालीपहाड़ी उत्तर, आमकुड़ा, एगारकुंड उत्तर, वृंदावनपुर, 17 जून कालीपहाड़ी दक्षिण, कालीपहाड़ी पूरब, गोपीनाथपुर, पंचमोहली, 18 जून मेढा, शिवलीबाड़ी उत्तर, जोगरात, चांच, 20 जून शिवलीबाड़ी पूरब, शिवलीबाड़ी मध्य, डुमरकुंडा उत्तर, डुमरकुंडा दक्षिण।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *