श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन तैयार

0
IMG-20250112-WA0166

श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन तैयार

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा की समाधि स्थल, खरगडीहा में 11 से 15 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पावन अवसर पर, खासकर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु चादर चढ़ाने के लिए मेले में आते हैं।

मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, गिरिडीह के आदेश पर अनुमंडल दंडाधिकारी, खोरीमहुआ श्री अनिमेष रंजन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ श्री राजेन्द्र प्रसाद ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक लंगटा बाबा धर्मशाला, खरगडीहा के प्रांगण में आयोजित की गई।

प्रमुख दिशा-निर्देश:

1. दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती: मेले के पूरे क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

2. समन्वय और सतर्कता: सभी अधिकारी अपने पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।

3. श्रद्धालुओं की सुविधा: महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

4. दुर्घटनाओं की रोकथाम: किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है।

5. दायित्व निर्वहन: अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी स्थल न छोड़ें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें।

6. श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार: श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी:

ब्रिफिंग में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ श्री अमल जी, अंचल अधिकारी, जमुआ श्री संजय पाण्डेय, अवर निबंधक दीपिका कुमारी, थाना प्रभारी जमुआ मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी देवरी सोनू साहू सहित सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासन ने मेले को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *