शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रशासन तैयार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण जमुआ, गिरिडीह एवं गांडेय प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराया जा चुका है। प्रथम चरण के मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है। जमुआ, गिरिडीह एवं गांडेय प्रखंड के लिए 17 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचंबा गिरिडीह में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से मतगणना संपन्न कराया जाना है। प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगा। इस अवसर पर स-समय एवं शांतिपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न कराने हेतु विभिन्न स्तरों पर दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्य के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल को 6 बजे पूर्वाहन अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त किया जाय। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से सभी अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधि को प्रातः 6:30 पूर्वाह्न तक संबंधित मतगणना केंद्रों में उपस्थित होने की सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। ब्रजगृह सुबह 6:45 बजे पूर्वाह्न खोला जाएगा। सभी प्रारंभिक तैयारियों 8 बजे पूर्वाहन के पूर्व समाप्त कर ली जाए ताकि मतगणना ठीक 8 बजे पूर्वाह्न प्रारंभ किया जा सके। चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतगणना के समय मतगणना परिसर/केंद्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु किसी भी व्यक्ति चुनाव प्रेक्षकों तथा मतगणना एवं विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को छोड़कर) मतगणना परिसर केंद्र में सेल्युलर फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट आदि जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र में स्थापित मतगणना हॉल ब्रजगृह एवं पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि उक्त मतगणना स्थल पर एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक दवाइयों के साथ चिकित्सक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचंबा, गिरिडीह में लगातार साफ-सफाई, पेयजल पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे।