प्रशासन ने तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन व एएसआई व अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा मुफस्सिल क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी करने वाले तीन बच्चों को मुक्त कराया गया। निरीक्षण के दौरान थाना दल के सहयोग से मुफस्सिल क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों बाबा बैद्यनाथ स्वीट्स एवं नमकीन तथा होटल नदिया पार कॉलेज मोड़ सिहोडीह से तीनों बच्चों को मुक्त कराया गया। इस दौरान श्रम अधीक्षक ने कहा कि हमारा कर्तव्य नीतियों को धरातल पर लाना और हर बच्चे को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।