बकरीद को लेकर राजधनवार में प्रशासन सतर्क

0
IMG-20240615-WA0040

बकरीद को लेकर राजधनवार में प्रशासन सतर्क

दंडाधिकारी व पुलिस बल जगह जगह तैनात, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संकल्प

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : प्रखंड में बकरीद पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से लोग मनाएं, इस उद्देश्य से शनिवार को धनवार थाना परिसर में बैठक हुई। थाना प्रभारी नंदू पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्ध लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए क्षेत्र में गस्ती दल को मुस्तैद करने की मांग की। पंचायत प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। आपसी भाईचारे के साथ लोग त्योहार मनाएंगे। वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। पुलिस गश्ती भी बढ़ा दिया जायेगा। सोशल मिडिया व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं। किसी तरह की कोई सूचना मिलती है तो जनप्रतिनिधि इसकी सूचना पुलिस को दें। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दें। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, भाजपा नेता विकेंद्र साहू, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, मुखिया सुभाष यादव, मुखिया असगर इमाम, मुजाहिद अंसारी, शंकर पासवान, सजरुल अंसारी, सबदर अली, सुषेण पांडेय, अब्दुल गफूर आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *