एडीएम ने सुनी लोगों की फरियाद
एडीएम ने सुनी लोगों की फरियाद
डीजे न्यूज, धनबाद : अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या को सुना। समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उसका समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में भाटडीह से आई एक महिला ने कहा कि उनकी पैतृक जमीन पर बिना बंटवारा किए जबरन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। मना करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। इस संबंध में अंचल अधिकारी बाघमारा एवं भाटडीह ओपी में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महिला की शिकायत सुनकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा को फोन कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बरोरा थाना से आए एक व्यक्ति ने कहा कि विगत 2 मार्च 2022 को सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में बरोरा थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया, परंतु आज तक उन्हें सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा की राशि नहीं मिली है।
जनता दरबार में पंजी टू में नाम दर्ज कराने, जमीन पर आने जाने के रास्ते पर व्यवधान उत्पन्न करने, विधवा पेंशन नहीं मिलने, खतियानी जमीन का अतिक्रमण करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।