एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया कंट्रोल रूम तथा बैंक मोड़, धनसार सहित अन्य क्षेत्र का दौरा, पेट्रोलिंग जारी रखने का निर्देश

0
IMG-20230330-WA0003

डीजे न्यूज, धनबाद : अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) कमला कांत गुप्ता ने रामनवमी को लेकर आज जिला नियंत्रण कक्ष, बैंक मोड़, धनसार, झरिया, जोरापोखर, केंदुआडीह, पुटकी, भागाबांध, भौंरा सहित अन्य थाना क्षेत्र का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निरंतर पेट्रोलिंग जारी रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने रामनवमी को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अखाड़ा दल को निर्धारित रूट पर चलने, खतरनाक खेल से परहेज करने, जुलूस के मार्ग में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा रामनवमी का पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की जिला प्रशासन अपेक्षा करता है। हर क्षेत्र में नजर रखने के लिए पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है।

वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व कर्मियों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *