एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने किया झरिया विस के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0
IMG-20230916-WA0034

एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने किया झरिया विस के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कम मतदान वाले बूथों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का दिया निर्देश

 डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने शनिवार को झरिया पहुंचे। उन्होंने झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। बीएल ओ के साथ बैठक कर बीएलओ रजिस्टर को अप टू डेट करने, जहां 80 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने का निर्देश दिया। एडीएम लॉ एंड बताया कि झरिया के बूथ संख्या 221, 224, 233, 242, 215, 228, 225, 220, 226, 340, 381 सहित अन्य बूथ, जहां पूर्व के मतदान में 30 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है, उसका भ्रमण किया। साथ ही कम मतदान होने का कारण जानने के लिए बीएलओ को विशेष जांच करने, यदि कोई मतदान केंद्र माइंस एरिया के कारण हट गया या मतदाता शिफ्ट हो गए हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट करने का निर्देश दिया। छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम में सुधार करने, बूथ के सभी अनुभाग की जांच करने का निर्देश दिया है।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप

(सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम चला कर जामाडोबा, दक्षिण पूर्व रेलवे, केसी गर्ल्स स्कूल, राज प्लस टू स्कूल, किड्स गार्डन, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग, डीएवी में चुनावी पाठशाला व इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के माध्यम से प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। झरिया के अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु कुमार पांडेय मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *