एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
IMG-20240706-WA0033

एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद ने शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, लावारिस वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पोइजन वार्ड, वाह्य विभाग, शिशु विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, सर्जरी विभाग, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड केंद्र, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आईसीयू, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग अंतः कक्ष  समेत विभिन्न विभाग एवं सेंटर का निरीक्षण किया। एडीएम लो एंड ऑर्डर ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने मरीज से राउंड पर डॉक्टर के आने, नर्स द्वारा समय पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने, साफ सफाई की व्यवस्था, चादर बदलने, साफ सफाई समेत दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। मरीज ने समय पर डॉक्टर के राउंड पर आने पर सहमति जताई। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में कई पुरुष उपस्थित दिखे जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को इन मामलों पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला वार्ड में पुरुष नहीं रुके इसका ख्याल रखें। वही लावारिस वार्ड में गंदगी को देखते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने वार्ड के इंचार्ज को फटकार लगाते हुए अच्छी देखरेख एवं समुचित इलाज की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के उपरांत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल सह अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन से वार्ता कर अस्पताल के विधि व्यवस्था, मरीजों को बेहतर इलाज एवं सुविधा प्रदान करने, साफ सफाई का ध्यान रखने समेत अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शेखर सुमन , सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *