शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान का निष्पादन शीघ्र : अपर समाहर्ता
शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान का निष्पादन शीघ्र : अपर समाहर्ता
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ और डीएसई से शिक्षकों की समस्याओं पर की वार्ता
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार जनता दरबार में आम लोगों की शिकायत सुन रहे अपर समाहर्ता से
मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने
ग्रेड 4 में प्रोन्नति उपरांत वेतन निर्धारण नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित निष्पादन की मांग की। अपर समाहर्ता ने समस्या के निष्पादन के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।
इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर जिले के जर्जर विद्यालय भवन व सड़क किनारे बिना चहारदीवारी वाले विद्यालय में आए दिन घट रही घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ साथ इस वर्ष की विभिन्न बोर्ड परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त उर्दू विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा चार शुक्रवार एवं सभी प्रकार के विद्यालय के शिक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति वर्ग 08 की बोर्ड परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए तृतीय शनिवार जो अब सार्वजनिक अवकाश दिवस है के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति की मांग की गई। इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सहमति प्रदान की हैं।
अंत में प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर नगर निगम क्षेत्र के 08 किलो मीटर की परिधि में स्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को वर्गीकृत शहरी दर से आवास किराया भत्ता अनुमान्य किए जाने के वित विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निर्गत संकल्प के आलोक में अग्रतर कार्रवाई, ग्रेड 4 का लंबित वेतन निर्धारण, जर्जर व बिना चहारदीवारी के सड़क किनारे अवस्थित विद्यालयों में घट रही घटनाओं के पुनरावृति नही होने के दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग के संबंध में सभी बिंदुओं पर अग्रतर कार्रवाई करने पर सहमति जिला शिक्षा अधीक्षक ने दी हैं।
प्रतिननधि मण्डल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, अनिल कुमार, शंभू शरण अम्बष्ट, रामलखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, मदन प्रसाद नायक समेत अन्य शामिल थे।