ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 01 कोच एवं रांची-आरा एक्सप्रेस तथा राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 01-01 अतिरिक्त कोच का संयोजन किया जा रहा है।‌ देखिए सूची:

== 06 म ई से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस में तथा 08 म ई से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच का स्थायी रूप से संयोजन किया जायेगा ।

== 02 म ई से 01 जुलाई तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में तथा 03 म ई से 02 जुलाई तक आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का  01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन किया जायेगा ।

== 02 म ई से 29 जून तक राउरकेला से खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में तथा 03 म ई से 30 जून तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन किया जायेगा ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *