माध्यमिक विद्यालयों में स्थापना व्यय के लिए 234.10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन
माध्यमिक विद्यालयों में स्थापना व्यय के लिए 234.10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन
डीजे न्यूज, रांची : माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आदित्य रंजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए माध्यमिक विद्यालयों के स्थापना व्यय के लिए कुल 234.10 करोड़ रुपये निधि का अतिरिक्त आवंटन किया है।
पत्र में बताया है कि वर्तमान आवंटित राशि से मात्र चालू वित्तीय वर्ष का ही वेतनादि भुगतान किया जा सकेगा। विशेष परिस्थिति में बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में स्पष्ट कारणों का उल्लेख करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से अनुमति लेकर ही नियमानुसार देय बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता है।