पूजा और मूर्ति विर्सजन में अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

0
IMG-20220923-WA0000

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने तथा शराब के नशे में धूत होकर मेला घुमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूजा कमेटी से मेले में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने को कहा । विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह- जगह पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महामंत्री असलम मंसूरी व पूजा कमेटी के सचिव विरेंद्र पासवान ने पुलिस से मंदिर में आरती और मंदिर में दीप जलाने के लिए आने वाली युवतियां और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पांडेय ने किया। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो, असलम मंसुरी, राजकुमार महतो, इम्तियाज अहमद, विरेंद्र पासवान, रवि चौबे,एसएस प्रसाद, मनोज मुखिया,अवधेश सिंह, सिपाही चौहान, बीएन पांडेय, कृपाशंकर सिंह,महावीर पासी, गुलाम जिलानी, नईम मिस्त्री, अनवर मुखिया, गणेश साव, प्रदीप गुप्ता, एसआई निरंजन महतो, एएसआई मनोज मिश्रा, पी उरांव,सिंधू उरांव, मंगरा उरांव आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *