देवघर में अवैध रूप से बालू व गिट्टी भंडारण करने वालों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रहे निजी कामों लगने वाले बालू व गिट्टी के कालाबजारी एवं जेएसएमडीसी द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेचने वाले लोगों को चिन्ह्ति करते हुए खनन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि (जेएसएमडीसी) बालू भंडारण स्थल से जिनको जरूरत है। उनको ही बालू उपलब्ध करायें। वर्तमान में प्रायः ऐसा देखा जा रहा है एवं शिकायत भी प्राप्त हो रही है कि कुछ ही व्यक्तियों द्वारा बालू की बुकिंग कर उठाव किया जा रहा है और ज्यादा स ज्यादा किमत पर बाजार में बालू बेचा जा रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि कालाबजारी करने वाले ऐसे लोगों को चिन्ह्ति करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। साथ ही जिनको सही मायने में बालू की आवश्यकता है। वैसे लोगों को सर्वप्रथम आवश्यकतानुरूप मुहैया कराया जाय, ताकि सही मायने में जरूरतमंद लोगों को आसानी से बालू मिल सके। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्टॉन चिप्स की उपलब्धता और तय किमत से अधिक मूल्य पर गिट्टी बेचे जाने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि किसी भी हाल में तय मूल्य से अधिक दाम में इन सामानों की बिक्री न हो। साथ ही ऐसा करने वालों को चिन्हित करते हुए खनन अधिनियम के तहत आवश्य व कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।