प्राचार्य के निर्देश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : वरुण रंजन

0
IMG-20230829-WA0026

प्राचार्य के निर्देश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : वरुण रंजन 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं विद्यालय प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्राचार्य के निर्देशों की अवहेलना करने वाले तथा बिना अनुमति लिए विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना प्राचार्य व शिक्षकों का दायित्व है। प्राचार्य एवं शिक्षक मिलकर किसी भी विद्यालय को बेहतरीन बना सकते हैं।

विद्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से प्राचार्य के साथ बैठक करने तथा प्राचार्य को शिक्षकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए उपायुक्त ने एसओपी निर्धारित करने का निर्देश दिया। जिसमें स्कूल में सिलेबस के अनुसार छात्रों को पाठ्यक्रम पढ़ाना, परीक्षा के दौरान उत्तरीण हुए छात्रों की संख्या, साप्ताहिक टेस्ट में छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल की प्रयोगशाला की स्थिति, उसमें किए गए एक्सपेरिमेंट, स्मार्ट क्लास का संचालन, अनुशासन, छात्रों का स्कूल ड्रेस, पाठ्येतर गतिविधियां (एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी), सरकार द्वारा विद्यालय के लिए निर्धारित कैलेंडर का पालन, छात्रों को होमवर्क देना और अगले दिन उसे चेक करना सहित अन्य बिंदुओं को सम्मिलित किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपायुक्त में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *