आचार्य प्रसन्न सागर ने किया महापारणा, पालकी शोभा यात्रा में शामिल हुए दिग्गज समेत हजारों श्रद्धालु
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के मधुबन में 557 दिन का सिंहनिष्क्रडित व्रत व मौन साधना तोडने पर महापारणा महाप्रतिष्ठा महोत्सव मधुबन में शनिवार से शुरू हो गया । पारसनाथ टोंक तपोस्थल से आचार्य प्रसन्न सागर नीचे उतरे।दोपहर में मेला मैदान में बने भव्य पंडाल में उन्होंने आसन ग्रहण किया। भजनों से आचार्य का स्वागत किया गया।
इसके पूर्व आचार्य ने पर्वत पर हजारों भक्तों के बीच महापारणा किया। फिर ढोल -नगाड़े नृत्य, संगीत की टोलियों व जयकारे के साथ वे नीचे उतरे। 29 जनवरी से पांच कल्याणक महोत्सव शुरू होगा। इस महापारणा महोत्सव को लेकर जैन समाज पूरा उत्साहित है। कई नामी-गिरामी चेहरे इस समारोह में शिरकत कर रहे हैं। बाबा रामदेव पहुंच चुके हैं। नेपाल के सांसद प्रकाश मानसिंह, फूल कुमार लालवानी, साउथ कोरिया से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट गीतिका तालुकदार पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी पहुंचे हैं। बाबा रामदेव रविवार की सुबह को योग शिविर मधुबन में लगाएंगे।