पीरटांड़ में डायन का आरोप लगा बांधकर पिटाई, तीन घायल

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

पीरटांड़ में डायन का आरोप लगा बांधकर पिटाई, तीन घायल

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में डायन भूत के मामले में मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है। बाकी के साथ मारपीट की गई है।बताया गया कि कुछ दिन पूर्व चारो बास्के की पत्नी की मौत हो गयी थी। इसी को ले वे लोग किसी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए सोमवार शाम को मारपीट करने लगे। सबसे पहले डायन होने का आरोप लगाकर बांधकर मारपीट की गई। उसके बाद उनलोगों का सहयोग करने वाले एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया। यह मामला आधे घंटे से चल रहा था, पर डर से कोई पुलिस को सूचना नहीं दे रहा था। तब पीड़ित के बेटे जो गोवा में काम करता है ने पीरटांड़ पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और घटना को शांत कराया। साथ ही घायलों को पीरटांड़ सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सूचना के बाद सीआरपीएफ जवानों के साथ वह घटनास्थल पर गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बताया गया कि जख्मी बचाने वालो में से था। इस कारण उस पर कई जगह चाकू से वार किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *