गोविंदपुर-साहिबगंज पथ पर हादसा, पूर्वी टुंडी के मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोविंदपुर- साहिबगंज मुख्य सड़क पर बलारडीह के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बलारडीह गांव के ही रामू मल्लिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल थोड़ा सुनसान जगह होने के कारण घटना की जानकारी किसी ग्रामीण को नही हुई। देर रात को जब शादी समारोह से बदबाद गांव के ग्रामीण घर लौट रहे थे तब उनकी नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद घटना की सूचना पूर्वी टुण्डी पुलिस को दी गई। देर रात को घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा और उसके पहचान में जुट गई। शव का चेहरा बुरी तरह कुचल गया था, जिसके कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। बाद में शव की पहचान बलारडीह गांव के ही रामू मल्लिक उम्र लगभग 46 वर्ष के रूप में हुई।
स्वजनों में मृतक के बहनोई श्रीराम मल्लिक ने बताया कि बलारडीह गांव में रात में वैवाहिक समारोह था,जिसके कारण रामू के रात को घर नहीं लौटने पर अनुमान लगाया कि विवाह वाले घर में ही वे रूक गए होंगे। सुबह जब घटना की सूचना मिली तो शव की पहचान करने गए। देखा कि मृतक उनके जीजा ही थे। जिसके बाद चिख पुकार के साथ रोना शुरू हो गया। रामू दैनिक मजदूरी का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं तीन पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।