मतदान में भाग लें एसीसी के पदाधिकारी-कर्मी
मतदान में भाग लें एसीसी के पदाधिकारी-कर्मी
डीजे न्यूज, धनबाद : एसीसी सिंदरी में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत आयोजित कार्यशाला में विगत संसदीय निर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चर्चा की ग ई। इस सूची में एसीसी सिंदरी के मतदान केंद्र संख्या 407 एवं 422 सम्मिलित है। इस दृष्टिकोण से टर्नआउट इम्प्लीमेंटेशन प्लान के तहत संस्थान के कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया। वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय , सीएसआर प्रबंधक एसीसी सिंदरी ने अपने सभी कर्मियों को लोकसभा निर्वाचन में मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को चलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी योग्य मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने एसीसी संस्थान से अपील किया कि संस्थान अंतर्गत कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से संचालित करते रहे। योग्य छुटे हुए मतदाताओं का निबंध अविलंब करने का निर्देश उपस्थित बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को दिया गया। उपस्थित युवा मतदाता जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे उन्हें शुभकामनाएं दी गई एवं मतदान क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।कार्यशाला में प्रबंधक (मानव संसाधन) आमरीन इकबाल, प्रबंधक सीएसआर प्रदीप कुमार पांडेय, निर्वाचन प्रभारी रवि चौरसिया, क्षेत्र के बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं मतदाता गण उपस्थित थे।