एसीबी ने पंचायत सेवक को रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी ने पंचायत सेवक को रिश्वत लेते दबोचा
पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तारी के बाद उसके पचंबा आवास की भी एसीबी ने ली तलाशी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एसीबी धनबाद की टीम ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में रिश्वत लेते पंचायत सचिव मो. मंसूर को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर उसके मोहनपुर पचंबा स्थित आवास पहुंची। वहां पूरे घर की तलाशी ली।
बताते हैं कि पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा गांव निवासी मो जहांगीर को पंचायत से लगभग 41 हजार की लागत से कूप मरम्मत का कार्य मिला हुआ था। इसके लिए एमबी के आधार पर बिल पास करना था। पंचायत सचिव मो मंसूर बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मो जंहागिर ने एसीबी धनबाद को दी। इस पर शनिवार को एसीबी धनबाद ने पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में रंगे हाथ तीन हजार रु रिश्वत लेते हुए खरपोका पंचायत सचिव मो मंसूर को पकड़ा और उनका हाथ धुलवा के देखा। पानी के रंग बदलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर एसीबी की कारवाई की सूचना से पूरा प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीबी पंचायत सचिव को ले धनबाद लेते गयी।