एसीबी ने लोयाबाद थाना के दरोगा दशरथ साहू को दस हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

0
IMG-20221122-WA0000

डीजे न्यूज,लोयाबाद, धनबाद : एसीबी ने सोमवार की शाम को लोयाबाद थाना में औचक छापेमारी कर सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई सीआईएसएफ जवान पर हमले के आरोपी सेंद्रा निवासी पिंटू यादव की शिकायत पर की। दशरथ साहू( 2018 बैच) का दरोगा है। इसी थाना में पदस्थापित एसआई नीलेश सिंह को भी एसीबी टीम ने 6 जून को एक केस में रिश्वत लेते हुए धनबाद में गिरफ्तार किया था।जानकारी के मुताबिक पिंटू की शिकायत पर एसीबी की टीम ने उक्त दरोगा को ट्रेप करने के लिए जाल बिछा कर रखा था। पिंटू शाम साढ़े सात बजे थाने के पीछे आवास में सब इंस्पेक्टर को रकम देने गया। जब पिंटू ने सब इंस्पेक्टर को पैसा दिया तो उसने उसे पास में रखे बैग में रख देने को कहा। बैग में पिंटू अभी पैसा रखा ही था कि इसी बीच एसीबी की टीम डीएसपी नीतीन खंडेलवाल के नेतृत्व में थाना में पहुंच गई । अचानक एसीबी टीम को देख कर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। एसीबी टीम सीधे उक्त कमरे में गया जहां पिंटू द्वारा पैसा दिया गया था । एसीबी के अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया तथा रकम वाली बैग को जब्त कर लिया ।नियम के मुताबिक सब इंस्पेक्टर को कैमिकल से हाथ धुलाया गया। एसीबी की टीम जब्त रकम के साथ सब इंस्पेक्टर और शिकायतकर्ता को अपने साथ धनबाद ले कर चली गई ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू 5 नवंबर को बांसजोडा कोलियरी रेलवे साइडिंग में सीआईएसएफ जवानों पर हुए हमला मामले का अनुसंधानकर्ता है। सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू इस कांड के नामजद आरोपी पिंटू यादव को 15 नंवबर की रात में पकड़ कर थाना लाया था। उक्त केस से उसका नाम हटा देने के नाम पर तीस हजार रुपये की मांग की गई। उस रात में उसे छोड़ दिया गया। सब इंस्पेक्टर द्वारा लगातार तीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर जेल भेज देने की धमकी दी जा रही थी। आज वह दस हजार रुपये देने के लिए गया था। बताते चलें कि 5 नवंबर को बांसजोडा कोलियरी रेलवे साइडिंग में सीआईएसएफ जवानों पर कोया चोरों द्वारा द्वारा हमला कर दिया था। इस घटना में अरुण नामक जवान घायल हो गया था । जवान की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद सहित तीस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *