अभिनव’ ने हिन्दी दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : हिन्दी दिवस के अवसर पर अभिनव साहित्यिक संस्था ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। लेखक डा छोटू प्रसाद चंद्रप्रभ के अशोक नगर स्थित आवास पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता शंकर पाण्डेय ने की। संगोष्ठी में बोलते हुए कवि राजेश पाठक ने कहा कि हर भाषा की खूबसूरती को अपने में समाहित करने वाली हिन्दी भाषा की गंगा है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक रंजन ने कहा कि हिन्दी सबसे अधिक समावेशी भाषा है। हिन्दी कभी सांप्रदायिक भाषा नहीं हो सकती है। शंकर पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी के प्रति समाज के दायित्व को बढ़ाने की जरूरत है। कथाकार डा. छोटू प्रसाद ने कहा कि हमें हिन्दी को व्यावहारिक तौर पर और अधिक अपनाने की जरूरत है। संगोष्ठी में मोईनुद्दीन शमसी, हलीम असद, प्रदीप गुप्ता, परवेज शीतल और महेश अमन ने भी हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर मनोज सोरेन ने संथाली भाषा में हिन्दी के महत्व को उकेरती कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन रीतेश सराक और धन्यवाद ज्ञापन मनोज सोरेन ने किया।