अब्दुल अजीज शाह बाबा उर्स मुबारक शुरू

0
IMG-20221108-WA0000

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : सोमवार को कौमी एचादर पोशी के साथ कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयदकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम)के मजार शरीफ पर सरकारी चादर पोशी के साथ छह दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शुरू हो गया। कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद और महामंत्री मो असलम मंसूरी लोयाबाद मोड़ स्थित मुस्लिम कमेटी कार्यालय से बाबा की चादर सर पर लेकर जुलूस के साथ निकले। चादरी जुलूस विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मजार शरीफ पर पहुंचा। चादर पोशी जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर भाईचारे और गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। जुलूस में शामिल लोग गौस का दामन नहीं छोड़ेंगे, बाबा का दामन नहीं छोड़ेंगे। कव्वाल मुन्ना अंसारी ने सर पर लिए है तेरे नाम की चादर, खड़े है तेरे दर पर कुबूल किजिए मेरी चादर गाये। इससे पहले मेले का उदघाटन लोयाबाद कोलियरी के पीओ अवधेश कुमार, बांसजोडा कोलियरी पीओ ए के झा, तथा तेतुलमारी कोलियरी पीओ आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर पूजा कमेटी के सचिव विरेंद्र पासवान जय प्रकाश पांडे, राजकुमार महतो,रवि चौबे राणा प्रताप चौहान कृपा शंकर सिंह कारु गुप्ता बिनोद पासवान शाहरुख खान मुर्तजा अंसारी गुलाम जिलानी,नईमउद्दीन अयूबी जमालउद्दीन सज्जाद अंसारी, कारु गुप्ता गणेश साव, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद अनवर मुखिया निसार मंसूरी शेख जमाल मो करीम मुकेश आदि मौजूद थे।

उर्स मुबारक के मौके पर आयोजित कार्यक्रम

मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री असलम मंसूरी ने बताया कि 8 नवंबर को नातिया मुशायरा,9 नवंबर को कव्वाली का मुकाबला मुंबई के कव्वाल आवेश जाहिद नाजां के साथ अमरोहा के फहीम गुलाम वारसी के साथ होगा। 10 नवंबर को सुफिया नातिया मनकबत का प्रोग्राम है। 11 नवंबर को राजस्थान के कव्वाल सलीम अल्ताफ का मुकाबला यूपी के कव्वाल गुलाम हबीब पैंटर के साथ होगा। 12 नवंबर को कुल शरीफ के उर्स संपन्न हो जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *