टुंडी प्रखंड में कुल 117 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

0
IMG-20220423-WA0052

डीजे न्यूज धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु टुंडी प्रखंड में शनिवार को कुल 23 उम्मीदवारों ने मुखिया पद केलिए पर्चा दाखिल किया। 23 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 117 उम्मीदवारों ने विभिन्न पंचायतों से अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी के अनुसार 62 महिला एवम् 55 पुरुष उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया है। जिसमें जीतपुर से 8, मनियांडीह से 4, मछियरा से 4,फतेहपुर से 6, जाताखूंटी से 3, पूर्णाडीह से 5, कोल्हार से 8, टुंडीसे5,रतनपुर से 8, लुकैया से 11, बेगनरिया से 9, राजाभीठा से 4, कदाइयाँसे 7, कटानियां से 5, बरवाटांड से 10, कमारडीह से12, और लछुराईडीह से 5 उम्मीदवार हैं। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 229 महिलाएं एवं 157 पुरुष उम्मीदवार यानी कुल 386 उम्मीदवार ने नामांकन किया अब 25 एवम् 26 तारीख को स्कूटनी और 27 और 28 तारीख को नाम वापसी तथा 29 तारीख को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *