दोस्त के घर के छज्जा में झूल रहा था छात्र, छज्जा गिरने से दबकर गई जान

0
IMG-20240710-WA0161

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :

अपने दोस्त के घर के छज्जे में झूलने के दौरान छज्जा टूटकर गिर जाने के कारण एक युवक की दबकर मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहलीडीह पंचायत के पंडुआ-बेजडा़ गांव का लगभग 18 वर्षीय युवक कृष्ण कुम्भकार बुधवार की सुबह सड़क किनारे स्थित अपने दोस्त के घर पहुंचा और कॉलेज जाने की बात की। उसका दोस्त किसी काम से घर के अंदर घुसा तो कृष्ण दोस्त के अधूरे नवनिर्मित घर के बाहर आंगन में बने छज्जे पर झूलने लगा। इसी क्रम में छज्जा टूटकर गिर गया और वह उसके मलवे में दब गया।सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण वह मूर्छित हो गया।आनन-फानन में ग्रामीण उसे उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक कृष्ण कुम्भकार इंटर में पढ़ाई करता था।पिता नाविक कुम्भकार खालसा होटल में वेटर का काम करता है। मृतक दो भाईयों में छोटा था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *