गंभीर बीमारी से ग्रसित को मिला 50 हजार रुपये का चेक
गंभीर बीमारी से ग्रसित को मिला 50 हजार रुपये का चेक
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : चंदनकियारी विधानसभा अंर्तगत चास प्रखंड के सिंहडीह पंचायत के सिंहडीह निवासी दुलाली महताइन गंभीर बीमारी से पीडित हैं। पीड़िता के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि उपलब्ध कराई ग ई है। शनिवार को विधायक मथुरा प्रसाद ने पीड़िता के पति को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता संतोष रजवार, चंदनकियारी झामूमो प्रखंड अध्यक्ष नेमचंद महतो, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, मनोज महतो, कन्हाई महतो, शंकर महतो, बहादुर महतो, महानंद महतो, रूपचंद महतो, जोगीलाल महतो, प्रेम महतो, आनंद महतो, अनुज महतो, अमित महतो, सुमित महतो, दिलीप महतो आदि मौजूद थे।