कतरासगढ़ के जीएन एम मैदान में दिखेगा वृंदावन के प्रेम मंदिर की आकृति का पंडाल

0

कतरासगढ़ के जीएन एम मैदान में दिखेगा वृंदावन के प्रेम मंदिर की आकृति का पंडाल

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में जीएनएम हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा में वृंदावन के प्रेम मंदिर की आकृति के पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु बाबा बर्फानी की अमरनाथ गुफा का दर्शन करेंगे। लेजर लाइट से पंडाल का दर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। यह बातें समिति के सचिव मुकेश भट्ट ने कहीं। पूजनोत्सव की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में पूजा की शुरुआत हुई थी। पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी बोकारो के मां अंबे टेंट हाउस को दी ग ई है। आसनसोल के रंजीत पाल द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर निवासी गौतम चक्रवर्ती एंड ग्रुप पूजन संपन्न कराएंगे। बांकुड़ा के सैंतिया का ढाक आकर्षण का केंद्र होगा। साजसज्जा बाघमारा के आरसी साउंड लाईट एंड साउंड के जिम्मे है। मेला में धनबाद के सबसे बड़ा टावर झूला के अलावा तारामाची, टोरा टोरा, नाव, ड्रेगन,  मीना बाजार, मिठाई दुकान, बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले रहेंगे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,

==कमेटी: अध्यक्ष:शंकर जैसवाल, सचिव मुकेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष: पंकज सिन्हा, अशोक शर्मा, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, मनोज राय, दिलीप तरवे, कोषाध्यक्ष: बबलू चौरसिया, निगरानी समिति में सरोज विश्वकर्मा, डा स्वतंत्र कुमार, पिंटू दे, विनोद रजक, ईश्वर लाल शर्मा, विशाल केडिया, उपाध्यक्ष: मोनू सिंह, गोपाल बोस, चंद्रकांत, अमन जयसवाल, रामजी हजारी, अयोध्या सिंह, सह सचिव:राजा गुप्ता, संजीव चौरसिया, संदीप जयसवाल, प्रकाश रजक, राखोहरि पटवा, गणेश मोदक, कौशल ठाकुर, बबलू शर्मा, राहुल राज आदि शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *